नवरात्रि तक शहर में रहेगा बिजली संकट
स्वतंत्रदेश , लखनऊनवरात्रि तक शहर में बिजली संकट बना रहेगा। सड़कों की मरम्मत ओर भूमिगत पाइपलाइन बिछाने के कारण ज्यादा समय तक शटडाउन लिया जा रहा है। मंगलवार को बिजली कटौती की गई। शहर के कई मोहल्लों में सुबह नौ बजे से लेकर रात के नौ बजे तक आपूर्ति बाधित रही। दिन तो कैसे भी कट गया लेकिन शाम ढलते ही उहापोह की स्थिति बनी रही। उपभोक्ता बिजली उपकेंद्रों से लेकर अधिकारियों को फोन लगाने लगे लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया। कई मोहल्लों में लोग पानी के लिए परेशान रहे। नौ बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई लेकिन लो वोल्टेज की समस्या बनी रही।
शहर में कई सड़कों और ट्रांसफार्मरों का मरम्मत कार्य चल रहा है। सड़कों की मरम्मत के साथ जलकल की ओर से भूमिगत पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे ज्यादा समय तक शटडाउन लिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक नवरात्रि तक सभी सड़कों को बनाने के आदेश के कारण काम तेजी से किया जा रहा है। विभागीय कार्यों के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है।
बिजली निगम को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने को कहा गया है। लेकिन शहर में हो रहे विकास कार्यों के कारण आपूर्ति बाधित रही है। यही स्थित नवरात्र तक रहेंगे। ऐसे हालात अभी कुछ और दिन तक रहेंगे।