सीटीईटी परीक्षा में गेट पीटती रहीं छात्राएं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा में आनलाइन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में सोमवार को सिकंदरा स्थित आरकेजीएम इंस्टीट्यूट पर कई महिला अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गईं। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंची अभ्यर्थी इंस्टीट्यूट का गेट पीटती रहीं, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा से वंचित होने पर अभ्यर्थियां फूट-फूट कर रोने लगीं।
आगरा में सीटीईटी की आनलाइन परीक्षा कराने के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को सुबह की पाली में सिकंदरा के आरकेजीएम इंस्टीट्यूट पर करीब 9.20 बजे तीन महिला अभ्यर्थी पहुंची। तब तक इंस्टीट्यूट का गेट बंद हो चुका था। अभ्यर्थियों ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन से प्रवेश के लिए गेट खोलने का अनुरोध किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। ऐसे में तीनों गेट खोलने के लिए दरवाजा पीटने लगी। इसके बाद भी कोई गेट खोलने नहीं आया। करीब पांच मिनट तक दरवाजा बजाने के बाद अंदर से गार्ड ने कहा कि सवा नौ बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाता। तीना अभ्यर्थियों ने कहा कि वो काफी दूर से आई हैं। परीक्षा साढे़ नौ बजे कि है। अभी ता परीक्षा शुरू होने में समय है। मगर, इसके बाद भी अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। अभ्यर्थियों के साथ आए परिजनों ने भी गेट खोलने के लिए गुहार लगाई। मगर, सबकी कोशिश बेकार रहीं।