देव दीपावली कब है,काशी में डेटवॉर छिड़ी
स्वतंत्रदेश,लखनऊवाराणसी में देव दीपावली कब है, 26 नवंबर या 27 नवंबर। इसको लेकर देसी-विदेशी पर्यटक और श्रद्धालु काफी असमंजस में हैं। होटल, बजड़े, बोट्स, क्रूज और ट्रेन-फ्लाइट्स की टिकट किस दिन कराएं बड़ी दुविधा हो गई है।देव दीपावली को लेकर वाराणसी की गंगा समितियों और काशी विद्वत परिषद में डेटवॉर छिड़ गई है। गंगा समितियों ने काशी विद्वत परिषद के फैसले को पलटते हुए देव दीपावली की तारीख बदल दी।रविवार रात कमेटियों ने बैठक करके 26 नवंबर की जगह 27 नवंबर की तारीख कर दी। वहीं, 4 दिन पहले काशी विद्वत परिषद ने सर्व सम्मति के साथ 26 नवंबर की तारीख को देव दीपावली मनाने की बात कही थी।
अब इस मसले पर जिला प्रशासन ने भी दखल कर दिया है। सख्त रुख अपनाते हुए कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि गंगा समितियों और बाकी विद्वानों के साथ बैठक करके देव दीपावली की तारीख तय की जाएगी। किसी भी तारीख पर एक तरफा फैसला अनुचित है।एक तारीख तय होगी और उसी दिन देश भर में देव दीपावली का मनाई जाएगी। दूसरी ओर काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. राम नारायण द्विवेदी ने कहा कि 26 नवंबर की तारीख का फैसला देश-दुनिया के बड़े विद्वानों ने लिया है। यह तारीख सबसे ज्यादा मान्य है।