उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में ABVP गुट के छात्रों का प्रदर्शन दो दिनों से जारी है। बुधवार को छात्रों के प्रदर्शन के दौरान DSW यानी डीन स्टूडेंट वेलफेयर को लेकर आक्रोश बढ़ गया था। इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर से छात्र एकत्रित होकर डीन के इस्तीफे की मांग करने लगे।शुक्रवार सुबह छात्र DSW कार्यालय के बाहर पहुंचे। इस दौरान रोड जमकर नारेबाजी करने लगे। वही आंदोलन की खबर पाने के बाद मौके पर ही प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी झड़प भी हुई। गुस्साए छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी शुरू कर दी। हालांकि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने हालात नियंत्रण में होने का दावा किया हैं।

प्रदर्शन के दौरान DSW की गाड़ी के सामने लेट गए थे स्टूडेंट्स

बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.पूनम टंडन को ज्ञापन सौंपना चाहा था। इस दौरान डीन ने छात्रों की अनदेखी की। इस बात पर प्रदर्शन कर रहे छात्र गाड़ी के सामने लेट कर प्रदर्शन किया था। देर तक हंगामा हुआ।किसी तरह भारी सुरक्षा और प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। पर छात्रों की नाराजगी DSW पर बनी रही। यही कारण हैं कि आज फिर उनके विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया।

Related Articles

Back to top button