वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर आरती से होगा पर्यटकों का स्वागत
स्वतंत्रदेश,लखनऊविश्व पर्यटन दिवस पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर भव्य आरती होगी। इसके जरिये काशी आने वाले पर्यटकों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाएगा। मंच बनेगा, जहां सात बटुक आरती करेंगे। पर्यटन विभाग के उप निदेशक आरके रावत के मुताबिक काशी की गंगा आरती देश-दुनिया में प्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसीलिए एयरपोर्ट के बाहर प्रतीकात्मक रूप से आरती कराई जाएगी।
इसके जरिये काशी के धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया जाएगा। काशी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए 14 स्थानों पर स्वागत द्वार बनेगा। 50 स्थानों पर होर्डिंग लगेंगे। शहर में और भी कार्यक्रम होंगे। संगोष्ठी आयोजित करके पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
हैरिटेज वॉक में शामिल होंगे व्यवसायी
पर्यटन व्यवसाइयों और संगठनों की तरफ से हैरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। यह नदेसर स्थित एक होटल से शुरू होगा। वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट तक जाकर संपन्न होगा। इसमें टूरिस्ट गाइड, टूर ऑपरेटर, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।