बिकरू कांड का एक और ऑडियो वायरल
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा की मोबाइल पर कथित बातचीत के एक के बाद एक ऑडियो वायरल हो रहे हैं। मंगलवार के बाद बुधवार को भी सामने आए एक ऑडियो में उनकी एक और पूर्व डीजीपी से बातचीत का दावा है। इसमें भी सीओ ने पूर्व एसएसपी पर तमाम आरोप मढ़े हैं, जबकि मौजूदा समय में तैनात एक सीओ पर पूर्व डीजीपी ने भी तल्ख टिप्पणी की है। हालांकि, दैनिक जागरण इस ऑडियो की भी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
हाल के दिनों में सीओ देवेंद्र मिश्रा से जुड़ा यह तीसरा वायरल ऑडियो है। तीनों में देवेंद्र मिश्रा अपनी पोस्टिंग को लेकर जोड़-जुगाड़ लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑडियो में सीओ देवेंद्र मिश्रा पूर्व डीजीपी से अनुरोध कर रहे हैं कि वह आने वाले एसएसपी दिनेश कुमार पी से कह दें कि उन्हें देहात में ही पड़े रहने दें। किसी कोरोना प्रभावित सर्किल में उनकी तैनाती न हो जाए।
इस बीच पूर्व डीजीपी के पूछने पर वह बताते हैं कि जिले में दो नए सीओ आए हैं, जिसमें एक सीओ को लेकर पूर्व डीजीपी तल्ख टिप्पणी करते हैं। कहते हैं कि वो तो कानपुर में लूट मचा रहा होगा। इस दौरान सीओ पूर्व एसएसपी के लिए लुटेरा शब्द प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में एसएसपी का आलीशान बंगला बन रहा है। मकान निर्माण की सामग्री कानपुर से ही गई है। बातचीत के दौरान पूर्व डीजीपी आइजी मोहित अग्रवाल की तारीफ भी कर रहे हैं।