उत्तर प्रदेशराज्य

वकीलों के समर्थन में , DM-SP को निलंबित करने की मांग

स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कड़ी निंदा की है। रालोद की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें जयंत ने कहा है कि मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही कहा कि यह घटना अलोकतांत्रिक और शर्मसार करने वाली है।चौधरी जयंत सिंह ने इस मामले में हापुड़ के डीएम और एसपी को तुरंत निलंबित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल इस तरह की घटनाओं के सख्त खिलाफ है और हापुड़ के वकीलों की मांग का समर्थन करता है।

हापुड़ में हुआ था लाठीचार्ज
यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने मंगलवार को अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया। विरोध कर रहे अधिवक्ताओं से कोतवाली पुलिस की जमकर नोकझोंक और खींचातानी हुई। पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया था। हापुड़ में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महिला अधिवक्ता एवं उसके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया और तहसील चौपला पर जाम लगा दिया था। अधिवक्ता मुकदमा वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button