उत्तर प्रदेशराज्य
घने कोहरे ने ली जान, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी के चंदौली जिले में रविवार को घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चंदौली में रेलवे लाइन पार करते समय फूल व्यवसायी और सैयदराजा रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोहरे में ट्रेनें धीमी गति से चल रही है। बावजूद इसके लगातार इसकी चपेट में आने से लाइन पार करते समय लोगों की मौत हो रही है। एक सप्ताह में पांच से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
चंदौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी राजेश कुमार उर्फ दद्दन सैनी (40) रविवार की सुबह किसी काम से मुंसफ कटरा से सकलडीहा रोड की तरफ जा रहा था। वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रेन आती नहीं दिखी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।