उत्तर प्रदेशराज्य

ज्योति मौर्य के पति आलोक से आज हो सकती है पूछताछ

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रेम प्रसंग एवं भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरीं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के मामले में कमेटी ने जांच तेज कर दी है। ज्योति के पति आलोक से बुधवार को पूछताछ संभावित है। आलोक के आरोपों के परिपेक्ष्य में ज्योति से भी एक-दो दिनों में पूछताछ किए जाने की संभावना है। हालांकि, आलोक का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।ज्योति के खिलाफ पति आलोक ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच के लिए शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त ने अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद की अध्यक्षता में करीब 10 दिन पहले तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। कमेटी के पास शिकायतों की फाइल आ गई है। इसके अलावा बैंक खाते का डिटेल, तहसीलों तथा अन्य संबंधित पक्षों से दस्तावेज मंगाए गए हैं। शिकायतों तथा दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद अब पूछताछ की कवायद शुरू की गई है। इसी क्रम में बुधवार को आलोक से पूछताछ की संभावना है। इस बाबत नोटिस भेजा जा चुका है। एक अफसर का कहना है कि पीसीएस अधिकारी के खिलाफ शिकायत है। ऐसे में हलफनामा भी लिया जा सकता है कि शिकायतें उसी ने की हैं। इसके बाद आरोपों एवं शिकायतों के पक्ष में साक्ष्य लिए जाएंगे। फिर इसी आधार पर ज्योति मौर्या से पूछताछ की जाएगी।

माना जा रहा है कि आलोक से पूछताछ के एक-दो दिनों बाद ज्योति को बुलाया जाएगा। इसके बाद दोनों लोगों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। हालांकि, जांच से जुड़े अफसर इस बारे में कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं। अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button