उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक समय पर सौ लोगों को चर्च में मिलेगा प्रवेश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :क्रिसमस के मद्देनजर पुलिस तैयारी कर रही है। कोरोना को देखते हुए एक स्थान पर ज्यादा भीड़ न जुटे, इसके लिए जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने मातहतों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं। चर्च में इस बार एक समय पर सिर्फ सौ लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।  डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के मुताबिक खुले में एक स्थान पर दो सौ से अधिक लोग एकत्र न हों, इस बात का ध्यान रखा जाएगा।  कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। बिना मास्क वालों को वहां जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। शुक्रवार को हजरतगंज स्थित कैथेड्रल व उसके आसपास के इलाके में नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा

शुक्रवार को हजरतगंज स्थित कैथेड्रल व उसके आसपास के इलाके में नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ड्यूटी लगाई गई है।

क्रिसमस-डे पर शुक्रवार और शनिवार को दोपहर तीन बजे से हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में प्रेयर के कारण वीआइपी और आमजन के आवागमन पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। हालांकि इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्गों से होगा। बुधवार शाम को यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी।

इधर से जा सकेंगे

  • परिवर्तन चौक चौराहे से मेफेयर, अलका तिराहे के रास्ते हजरतगंज चौराहे को।
  • केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हिंदी संस्थान की ओर।
  • मेफेयर तिराहे से अलका तिराहे की ओर।
  • अलका तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया की ओर।
  • बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से लीला टाकीज, कैथेड्रल की ओर।
  • डनलप तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया अथवा इलका तिराहे को।
  • हजरतगंज चौराहे से अलका तिराहा, मेफेयर की ओर।
  • पार्किंग
    • कार्यक्रम में आने वाले लोग अपने वाहन सेंट फ्रांसिस, स्कूल के अंदर एवं बाहर सड़क के किनारे-किनारे एक पंक्ति में पार्क करेंगे।
    • हजरतगंज मेल्टीलेवल पार्किंग में अन्य वाहन नवल किशोर रोड से होकर पार्किंग में आ जा सकेंगे।
    • डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में वीआइपी आगमन के दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा। इस दौरान अगर कोई एंबुलेंस, शव वाहन, फायर अथवा स्कूली वाहन जाम में फंसता है तो चालकों को नीचे दिए गए नंबरों पर फोन करके सूचना देनी होगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचा इन वाहनों को जाम से निकलवाएगी।

Related Articles

Back to top button