उत्तर प्रदेशलखनऊ

‘उड़ान’ पर मौसम की मार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोहरे और सर्दी का सितम फ्लाइट्स पर भी पड़ता नज़र आ रहा है । गुरुवार को प्रयागराज आने वाली 5 फ्लाइट्स रद्द हो गईं । हवाई यात्रियों को फ्लाइट्स निरस्त होने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । ये स्थिति बीते 3 दिनों से है । एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने की वजह से सुबह भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी। इसके साथ ही मुंबई से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट भी प्रयगाराज नहीं आ सकी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी  के अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने की वजह से सुबह भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी।

18 जनवरी को 6 फ्लाट्स निरस्त की गई थी । वहीं बुधवार को भी 7 फ्लाइट्स रद्द रहीं । गुरुवार को भी सुबह से लेकर दोपहर तक 5 फ्लाइट्स रद्द रहीं। जो इंदौर, गोरखपुर, भोपाल, रायपुर से प्रयागराज आने वाली थीं। यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताया गया कि फ्लाइट रद्द है इसलिए एयरपोर्ट ना पहुंचें । अचानक मैसेज देखकर यात्रियों को असुविधा भी हुई।

Related Articles

Back to top button