उत्तर प्रदेशराज्य

मेरठ के लिए बड़ी राहत की बात

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यह मेरठवासियों के लिए राहत की खबर है कि कोरोना का तूफान फिलहाल थम गया है। 400 कोविड बेडों वाले मेडिकल कालेज में अब सिर्फ एक मरीज रह गया है। निजी अस्पतालों में कई में मरीज नहीं रह गए हैं। उधर, ब्लैक फंगस वार्ड में भी किसी नए मरीज की भर्ती नहीं हुई। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड प्रभारी डा. धीरज राज ने बताया कि कोरोना वार्ड की एक आइसीयू बंद कर दी गई है, जिसमें पीडियाट्रिक आइसीयू बनेगी।

मेरठ मेडिकल कालेज में आइसीयू में ब्लैक फंगस मिलाकर 11 मरीज भर्ती हैं जिसमें सिर्फ एक कोविड पाजिटिव है।

दूसरी आइसीयू में ब्लैक फंगस मिलाकर 11 मरीज भर्ती हैं, जिसमें सिर्फ एक कोविड पाजिटिव है। दो दिनों से किसी नए कोरोना मरीज की भर्ती नहीं हुई है। मेडिसिन विभाग के डा. अरविंद ने बताया कि दूसरी लहर में 70 फीसद से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए, जिससे हर्ड इम्युनिटी बन गई। इसीलिए वायरस कमजोर पड़ गया है। दूसरी लहर में मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों में मौत की दर 40 फीसद तक पार कर गई। लेकिन मई के अंत से वायरस कमजोर पडऩे लगा। जून के दूसरे सप्ताह तक मरीजों की संख्या तेजी से घटी। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में वार्ड पूरी तरह कोरोना-फ्री हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button