उत्तर प्रदेशराज्य
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर 6 फायर टेंडर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
घटना मेरठ के खरखौदा इलाके की है। यहां मंगलवार सुबह केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से दहशत फैल गई। आग लगने के बाद धुएं का भयंकर गुबार आसमान छूने लगा। जानकारी मिलते ही मौके पर 6 फायर टेंडर पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।