उत्तर प्रदेशराज्य

हड़ताली बिजली अभियंताओं को राहत देने के मूड में नहीं सरकार

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:बिजली अभियंताओं एवं कर्मचारियों की बर्खास्तगी व निलंबन के मामले में अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष आशीष गोयल को भेजे गए पत्र में इन बिंदुओं पर चुप्पी साध ली है, जबकि अन्य मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद विद्युत वितरण निगमों में हड़कंप मचा है। इस पत्र ने अभियंताओं व कर्मचारियों की बहाली के मामले में पेंच फंसा दिया है।

पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पद से 27 जुलाई को एम देवराज को हटाकर आशीष गोयल को जिम्मेदारी दी गई। इसी दिन अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष को पत्र भेजा। इसमें राज्य विद्युत अभियंता संघ के पत्र का हवाला दिया है। संघ ने 10 सूत्री ज्ञापन में 19 मार्च 2023 को ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में लिए गए फैसले का हवाला देते हुए समझौते के तहत निलंबित व बर्खास्त अभियंताओं व अन्य कर्मियों को बहाल करने की मांग की है। उनकी पुराने स्थल पर ही तैनाती की भी मांग है। लेकिन, अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में इन मुद्दों पर चुप्पी साध ली। अन्य मामलों का निस्तारण करने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है। इस पत्र की जानकारी मिलते ही विद्युत वितरण निगमों में हड़कंप मच गया है। वजह, अभियंताओं एवं कर्मियों को यह उम्मीद थी कि पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष बदलते ही उनकी बहाली का रास्ता साफ हो जाएगा। अब अपर मुख्य सचिव के पत्र से पेंच फंसता नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button