उत्तर प्रदेशराज्य

 ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,”ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं। यह प्रतिमा हमने तो नहीं रखी हैं। अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद तो होगा ही। ऐतिहासिक गलती हुई है।”

‘ज्योर्तिलिंग हैं, देव प्रतिमाएं हैं, दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर कह रही’
सीएम योगी ने कहा,”अगर हम उसको मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है। वो देखे न। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे हैं न। ज्योर्तिलिंग हैं… देव प्रतिमाएं हैं। पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं।”उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि साहब… ऐतिहासिक गलती हुई है। उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो।”

Related Articles

Back to top button