उत्तर प्रदेशराज्य

आई फ्लू का संक्रमण बढ़ा, अस्पताल आए 65 मरीज

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 871 मरीजों ने पंजीकरण कराया। नेत्र रोग विभाग में कुल एक सौ मरीज आए। इसमें से 65 मरीज आई फ्लू से ग्रसित थे। नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों का इलाज करने के साथ ही सतर्कता बरतने की सलाह दी। बुखार के 296, सर्दी, खांसी व जुकाम के 310 मरीजों ने उपचार कराया। पेट दर्द के 115, शरीर में पानी की कमी के 91 मरीजों का उपचार किया गया।राजाफत्तेपुर के कई गांवों में आई फ्लू के कई मरीज मिले। पीएचसी, फूला के चिकित्सक डाॅ. राजमणि वर्मा ने बताया कि बुखार के साथ आंखों में जलन, आंखों का लाल पड़ना, आंख से पानी निकलना, आंख की परत में रक्त स्राव होना बीमारी के लक्षण हैं।


साबुन और पानी से बार-बार हाथ धुलें
उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए बताया कि स्वच्छता बनाए रखें। साबुन और पानी से बार बार हाथ धुलें। प्रभावित आंख पर आइस पैक का प्रयोग करें। घरों से बाहर निकलने पर काला चश्मा पहनें। उन्होंने बताया कि आंख को बार बार न छुएं। पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें। साफ रुमाल, तौलिया, कपड़ा एवं बिस्तर का ही प्रयोग करें।

Advertisement

Related Articles

Back to top button