जनरथ में बैठें तो छाता लेकर वरना भीग जाएंगे-बसों का हाल
स्वतंत्रदेश ., लखनऊ: दिनों रोडवेज की बस से सफर करना यानी चुनौतियों का सामना करना। कब पहुंचाएगी इसका कोई ठिकाना है नहीं, बारिश में छाता लेकर बैठना पड़ा सकता है। जनरथ जैसी एसी बस की छत से पानी टपकता है। यह कही-सुनी बात नहीं है, बल्कि दिल्ली से गोरखपुर आ रही राप्तीनगर डिपो की बस से टपकते बारिश के पानी से इसकी तस्दीक की जा सकती है। जिसका वीडियो बनाकर यात्रियों ने वायरल किया है।गोरखपुर परिक्षेत्र के राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस यूपी 32 एनएन 0837 दिल्ली से गोरखपुर आ रही थी। रास्ते में रूक-रूक कर बारिश भी हो रही थी। इस बीच बस के दाहिने ओर छत से पानी टपकने लगा। इससे बस अंदर बैठे यात्री परेशान हो गए ओर रोडवेज के जिम्मेदारों से शिकायत के साथ ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। रोडवेज की ही गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली जनरथ बस संख्या 4772 की सीट की तरफ से पानी टपकने की शिकायत भी रोडेवज के जिम्मेदारों को मिली है।
यूपी रोडवेज की लग्जरी बस मानी जाने वाली जनरथ एसी बस में पानी टपकने की घटना ने रोडवेज के जिम्मेदारों के दावों की पोल खोल दी है। जिम्मेदार दावा करते रहते हैं कि बसें जांच-पड़ताल के बाद ही सड़कों पर उतरती हैं।