उत्तर प्रदेशराज्य
आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट गुरुवार को आने वाला है। लखनऊ में करीब 32 हजार विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। सबसे पहले 10वीं का रिजल्ट निकल रहा है। 10वीं में लखनऊ में 18 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है। जबकि 12वीं में 14 हजार छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा कराई : लखनऊ में करीब 125 स्कूल सीबीएसई से संचालित हैं। पिछले साल 10वीं में 19,636 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया था। कोविड की वजह से पिछले साल वर्ष 2021 में बगैर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे। हालांकि पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा कराई है। पहले टर्म की परीक्षा दिसम्बर 2021 में हुई थी। जबकि टर्म दो की परीक्षा 15 जून 2022 तक चली थी।