उत्तर प्रदेशलखनऊ
रनवे की मरम्म्त पूरी, रात की फ्लाइटें हो गईं शुरू
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अमौसी एयरपोर्ट का रनवे की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार से रात की फ्लाइटें शुरू कर दी गई हैं। बुधवार से नई अबूधाबी की उड़ान के पहले दिन 163 यात्रियों ने सफर किया, वहीं वापसी में 186 पैसेंजरों ने अबूधाबी से लखनऊ की यात्रा की।चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई 93 अमौसी से सुबह 6:20 बजे रवाना हुई। वहीं वापसी की उड़ान 6ई 94 तड़के 3:25 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी। ऐसे ही दुबई की उड़ान रात में शुरू हो गई है।