उत्तर प्रदेशलखनऊ

रनवे की मरम्म्त पूरी, रात की फ्लाइटें हो गईं शुरू

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अमौसी एयरपोर्ट का रनवे की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार से रात की फ्लाइटें शुरू कर दी गई हैं। बुधवार से नई अबूधाबी की उड़ान के पहले दिन 163 यात्रियों ने सफर किया, वहीं वापसी में 186 पैसेंजरों ने अबूधाबी से लखनऊ की यात्रा की।चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई 93 अमौसी से सुबह 6:20 बजे रवाना हुई। वहीं वापसी की उड़ान 6ई 94 तड़के 3:25 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी। ऐसे ही दुबई की उड़ान रात में शुरू हो गई है।

 इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई 1484 दुबई से अमौसी एयरपोर्ट पर रात 10: 21 पर पहुंची तथा यहां से दुबई के लिए उड़ान संख्या 6ई 1483 दिन में दोपहर 1:40 बजे रवाना हुई।  अमौसी एयरपोर्ट पर गत 23 फरवरी को रनवे की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था, इसकी वजह से रात की उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से विमानन कंपनियों को नोटिस टू एयरमैन यानी नोटम जारी किया गया था। फरवरी से एयरपोर्ट का रनवे रात में 9:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक मरम्मत कार्य के लिए बंद था, जो गत दिवस खोल दिया गया और बुधवार से रात की उड़ानें शुरू हो गईं।

Related Articles

Back to top button