उत्तर प्रदेशराज्य

कस्टडी में मौत पर सियासत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कासगंज में पुलिस कस्टडी में रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर यूपी में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कासगंज जा सकती हैं। फिलहाल सूचना है कि प्रियंका से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचेंगे। बुधवार को प्रियंका ने यह मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया था। कहा था कि कासगंज में अल्ताफ, आगरा में अरुण वाल्मीकि, सुल्तानपुर में राजेश कोरी की पुलिस कस्टडी में मौत जैसी घटनाओं से साफ है कि रक्षक भक्षक बन चुके हैं। यूपी पुलिस हिरासत में मौत के मामले में देश में सबसे ऊपर है। भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।

इधर, बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी सरकार को घेरा है। मायावती ने कहा कि कासगंज में पुलिस कस्टडी में एक और युवक की मौत अति-दुखद व शर्मनाक है। सरकार घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों को सख्त सजा दे तथा पीड़ित परिवार की मदद भी करे।

समाजवादी पार्टी का छह सदस्यीय डेलिगेशन गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने जाएगा। बुधवार को अखिलेश ने कहा कि कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की थाने में मौत का मामला बेहद संदेहास्पद है। लापरवाही के नाम पर कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ दिखावटी कार्रवाई है। इस मामले में इंसाफ और भाजपा के राज में पुलिस में विश्वास की पुनर्स्थापना के लिए न्यायिक जांच होनी ही चाहिए।

Related Articles

Back to top button