उत्तर प्रदेशराज्य

कन्नौज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरा पानी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:कन्नौज जिले में जोरदार बारिश के बीच नेशनल हाईवे तालाब में तब्दील हो गया। दूर तक घुटनों तक भरे पानी से आवागमन ठप हो गया। इस बीच आसपास के लोगों का हुजूम भरे पानी में नहाने के लिए उमड़ पड़ा। बच्चे और बड़े सभी ने स्विमिंग पूल की तरह इसमें देर तक लुत्फ उठाया।हाईवे पर बने स्विमिंग पूल का नजारा कन्नौज के गुरसहायगंज के करीब का है। इसी साल शुरू हुए अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे पर गुरसहायगंज के डुंडवा-बुजुर्ग गांव के पास का नजारा सभी को हैरत में डाल रहा है। दरअसल मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बीच हाईवे के एक पुल पर काफी पानी जमा हो गया। उसमें आसपास के लोगों ने देर तक स्विमिंग पूल की तरह लुत्फ उठाया। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों ने की मस्ती, ठप रहा ट्रैफिक
हाईवे पर तकरीबन तीन से चार फीट तक पानी भर जाने से आसपास के लोग उमड़ पड़े। तालाब का रूप ले चुके पुल पर लोगों ने खूब तैराकी की। बताया जा रहा है कि जलभराव के कारण ट्रैफिक भी ठप रहा। करीब दो घंटे तक आवागमन ठप रहा। समझा जा रहा है कि पुल पर जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं होने से यह नौबत आई। प्रशासन की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। 

Related Articles

Back to top button