उत्तर प्रदेशलखनऊ

कई शहरों में JSV समूह के ठिकानों पर मारा छापा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में गुरुवार को लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में JSV के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान कार कंपनियों की डीलरशिप संचालित करने वालों से लाखों रुपए की नकदी, जेवरात, संपत्तियों के दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए। टीम ने गोरखपुर के गैलेंट ग्रुप से जमीन के बदले बड़ी संख्या में नगदी लेने के सुराग मिलने के बाद JSV ग्रुप के ठिकानों को खंगाला।जानकारी के मुताबिक, JSV ग्रुप के अलावा बाराबंकी में एक और कारोबारी हबीबुल्लाह का भी नाम सामने आया है। जिसने बीते कुछ सालों के दौरान जमीन के कारोबार में करोड़ों रुपए कमाए हैं। इसका संबंध भी गैलेंट ग्रुप से बताया जा रहा है। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी JSV ग्रुप के ठिकानों से हुई बरामदगी की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। छापे की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहने का अनुमान है।जेएसवी ग्रुप का संचालन बाराबंकी निवासी जयशंकर वर्मा और उनके दोनों बेटे करते हैं। इस ग्रुप के लखनऊ और बाराबंकी में कई प्रतिष्ठान और आवास हैं। साथ ही, प्लाईवुड समेत कई अन्य कारोबार में भी हाल ही में शुरू हुआ था।अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में गोरखपुर के गैलेंट ग्रुप के पांच राज्यों में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों में JSV ग्रुप का नाम भी सामने आया था। गैलेंट ग्रुप के ठिकानों से मिले दस्तावेजों की पड़ताल में पता चला कि उसने JSV ग्रुप को जमीन के बदले करोड़ों रुपए नगद भुगतान किया है। इससे बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी अंजाम दी गई।

बाराबंकी में कारोबारी के घर व कार शोरूम पर सर्च ऑपरेशन जारी

आयकर विभाग की टीम बारांबकी में एक रियल स्टेट के कारोबारी के घर पर पिछले करीब 13 घंटों से छापेमारी कर रही है। वहीं, एक कार शोरूम पर भी आयकर विभाग की टीम ने देर रात तक दस्तावेज खंगाले। इस पूरी कार्रवाई को गैलेंट समूह पर हुई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button