धर्म

वैष्णोदेवी के यात्रियों के लिए अच्छी खबर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:करीब सात माह से बंद वैष्णो देवी के लिए जयपुर से जाने वाली अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा जयपुर से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेन अजमेर-अमृतसर-अजमेर और जयपुर-हैदराबाद-जयपुर के संचालन को भी मंजूरी दे दी है।

जयपुर। सात महीने बाद अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

हालांकि, अभी इनमें से पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। अजमेर-अमृतसर-अजमेर और जयपुर-हैदराबाद-जयपुर का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रेलवे के डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा दीपावली त्यौहार में यात्रियों की सुविधा के लिए 02720, हैदराबाद-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक (11 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को हैदराबाद से रात 8:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:05 बजे जयपुर पहुंचेगी।

यह रहेगा शेड्यूल
इसी प्रकार 02719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (11 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 12:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

वहीं 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अजमेर से और 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 22 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को अमृतसर से रवाना होगी।

इसी प्रकार 09613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अजमेर से और 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को संचालित होगी। गौरतलब है कि ये सभी ट्रेनें त्यौहार स्पेशल के तौर पर अस्थाई रूप से संचालित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button