उत्तर प्रदेशराज्य

बाइक की टक्कर से टैंपो पलटा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:महराजगंज तराई थाना क्षेत्र स्थित कौवापुर मोड़ के पास मुंडन कराने जा रहे यात्रियों से भरी टैंपों की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। दुर्घटना में टैंपाे में सवार रानीजोत देवरिया निवासी रामकुमार, उसकी बेटी नैना, पूनम, दिव्यांशु, मनीषा व कलावती घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला मेमोरियल अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है देहात कोतवाली क्षेत्र के रानीजोत देविरया निवासी रामकुमार की बेटी नैना का मुंडन कराने के लिए परिवारजन शक्तिपीठ देवीपाटन जा रहे थे। रास्ते में कौवापुर मोड़ के पास बाइक से टैंपों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपों अनियंत्रित होकर पलट गई।

 

बलरामपुर के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र स्थित कौवापुर मोड़ के पास सोमवार सुबह यात्रियों से भरी टैंपों की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। जिनका उपचार जिला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

चीख पुकार में बदल गए मंगल गीत के स्वर :

राजकुमार का परिवार बेटी नैना के मुंडन को लेकर खुशी से फूला नहीं समा रहा था।  घर से देवीपाटन के लिए निकली महिलाएं मंगल गीत गाते हुए बिटिया की बलाएं ले रहीं थीं।  इसी बीच कौवापुर मोड़ के पास बाइक की जोरदार टक्कर से टैंपो पलटी  तो मंगल गीत के स्वर चीख-पुकार में बदल गए। टैंपो में बैठी महिलाएं व बच्चे  बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण व राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े।  स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना में घायल लोगों को एंबुलेंस से जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया

सभी लोग हैं सुरक्षित : महाराजगंज तराई के प्रभारी निरीक्षक  पीएन तिवारी का कहना है कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं। दुर्घटना करने वाले बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है।।

Related Articles

Back to top button