राज्य
सप्ताह में पांच दिन चलने वाली लखनऊ-कानपुर मेमू अब रोजाना चलेगी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यात्रियों की सुविधा के लिए सप्ताह में पांच दिन चलने वाली लखनऊ-कानपुर मेमू अब सातों दिन चलाई जाएगी। 04295 लखनऊ कानपुर सेंट्रल के अलावा 04298 कानपुर सेंट्रल लखनऊ, 04129 फतेहपुर कानपुर सेंट्रल, 04130 कानपुर सेंट्रल फतेहाबाद के बीच 24 जून से रोजाना चलाई जाएगी। यह जानकारी सीपीआरओ दीपक कुमार ने दी।
दिल्ली की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस में एक-एक जोड़ी अतिरिक्त कोच लगाकर चलाया जाएगा। यह जानकारी उत्तर रेलवे से वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी।