उत्तर प्रदेशलखनऊ
बढ़ गया उत्तर प्रदेश में लू का खतरा, जानलेवा तपिश
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हाल में जानलेवा तपिश की वजह से कुछ लोगों के मरने की खबरें आई थीं। अब, एक ताजा विश्लेषण की मानें तो राज्य में लू चलना सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन से जुड़ा है। दरअसल, क्लाइमेट शिफ्ट इंडेक्स (सीएसआई) के मानकों के आधार पर किए गए इस विश्लेषण में पाया गया है कि यूपी में जानलेवा तपिश की आशंका दोगुनी तक बढ़ गई है।
अमेरिकी वैज्ञानिकों और संवादकर्ताओं के एक स्वतंत्र समूह क्लाइमेट सेंट्रल ने रोजाना के तापमान में जलवायु परिवर्तन के असर को आकने को लिए ही सीएसआई की ईजाद की थी। इस इंडेक्स से पता चलता कि किसी जगह के रिकॉर्ड औसत तापमान की तुलना में कितनी बार और कितना अधिक परिवर्तन आया। 1 से 5 के मानक पर केंद्रित इंडेक्स में आंकड़ा जितना ज्यादा होगी, तपिश बढ़ने की संभावना को उतना ही ज्यादा आंका जाता है।