उत्तर प्रदेशराज्य

वसूली कम होने पर सख्त हुआ पावर कॉर्पोरेशन

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:वसूली में फेल अधिकारियों के खिलाफ पावर कॉर्पोरेशन में सख्ती शुरू हो गई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी ने अपने यहां के 29 इंजीनियरों को इसके लिए चार्जशीट जारी कर दी है। इसमें लेसा के पांच इंजीनियर शामिल है।पीआरओ शालिनी यादव ने बताया कि चिनहट के एक्सईएन मुकेश कुमार, सेस-प्रथम के एक्सईएन दुर्गेश कुमार यादव, फैजुल्लागंज के एसडीओ दीपेन्द्र सिंह, चिनहट के एसडीओ जीशान अली व जीपीआरए के एसडीओ आशीष राहुल को लेसा में चार्जशीट दिया गया है। इसके अलावा अलग – अलग डिस्कॉम के 4 एसई और 19 एक्सईएन को चार्जशीट दी गई है। पिछले दिनों वसूली में सख्ती लाने को लेकर ऊर्जा मंत्री ने आदेश जारी किया था। उसके बाद पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने भी इसको लेकर आदेश जारी किया था। उसके बाद ही विभागीय स्तर पर यह सख्ती दिखाई जा रही है।

एसईए में इनको मिला चार्जशीट

विद्युत वितरण मंडल अम्बेडकर नगर, विद्युत वितरण मंडल सुल्तानपुर, विद्युत वितरण मंडल गोला और विद्युत वितरण मंडल गोण्डा शामिल है।

एक्सईएन में इनको जारी हुआ चार्जशीट

विद्युत वितरण खंड टांडा, विद्युत वितरण खंड-3 उन्नाव (पुरवा), विद्युत वितरण खंड अम्बेडकर नगर, विद्युत वितरण खंड-3 बहराइच (केसरगंज), विद्युत वितरण खंड-द्वितीय गोंडा, विद्युत वितरण खंड-3 गोंडा (करनैलगंज), विद्युत वितरण खंड-जगदीशपुर, विद्युत वितरण खंड-ऊंचाहार, विद्युत वितरण खंड-द्वितीय बहराइच (नानपारा), विद्युत वितरण खंड सेस-4, विद्युत वितरण खंड-जलालपुर, विद्युत वितरण खंड-आलापुर, विद्युत वितरण खंड-द्वितीय सुल्तानपुर (बल्दीराय), विद्युत वितरण खंड-द्वितीय मोहम्मदी, विद्युत वितरण खंड-3 पलिया, विद्युत वितरण खंड-द्वितीय रायबरेली (त्रिफुला), विद्युत वितरण खंड-बदायूं (बिसौली), विद्युत वितरण खंड-तुलसीपुर, विद्युत वितरण खण्ड-4 गोंडा (मनकापुर) के नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button