जिलों में आंधी-बारिश, 16 में हीटवेव का अलर्ट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में आंधी, हल्की बारिश के साथ ही हीटवेट का मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है। पश्चिम यूपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जगहों पर जहां हवा का दबाव बनेगा। वहां हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी के 16 जिलों में पारा 43°C के पार जा सकता है। यहां हीटवेव का अलर्ट है।
पश्चिमी के मुकाबले पूर्वी यूपी में गर्मी का प्रकोप ज्यादा है। बुधवार को जहां कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी का तापमान 44°C के पार रहा। वहीं, आगरा, बलिया और बांदा का तापमान 43°C के आसपास रिकॉर्ड किया गया। यूपी में प्रयागराज सबसे गरम जिला रहा। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 44.5°C दर्ज किया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर वाराणसी रहा है।कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अभी 4 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना होगा। हालांकि, इस बीच कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। कानपुर मंडल की बात करें तो यहां 18 से 19 जून के बीच आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।बिपरजॉय को लेकर लखनऊ नगर निगम अलर्ट हो गया है। वहीं, कानपुर में दोपहर के वक्त हल्की बूंदाबांदी हुई। आंधी की आशंका को लेकर 16 जून तक के लिए लखनऊ के शहर की सभी होर्डिंग हटाई जाएंगी। दरअसल, नगर निगम ने बिपरजॉय को देखते हुए एहतियातन ये कदम उठाया है।