शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में की आराधना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नवरात्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह जिले के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में गर्भगृह में देवी मां की आराधना की। दर्शन पूजन कर सीएम मंदिर परिसर में स्थित गोशाला पहुंचे। वहां हरा चारा खिलाकर गोसेवा की। साथ ही दयाल ग्रुप के सहयोग से नवनिर्मित आदर्श गोशाला का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गोशाला में व्यवस्था की जानकारी भी ली।
महिला शक्ति अभियान की आज होगी शुरूआत
वहीं, मुख्यमंत्री नवरात्र के इस पावन पर्व पर बलरामपुर वासियों को महिला शक्ति अभियान का तोहफा देंगे। करीब 10.30 बजे बलरामपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां महिला शक्ति अभियान को झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। अयोध्या से आए कलाकार सीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बताते हैं कि पुलिस लाइन में ही गैंसड़ी क्षेत्र की हैवानियत की शिकार छात्रा के स्वजन से मुलाकात करेंगे। छात्रा के नाना ने बताया कि उन लोगों को पुलिस लाइन बुलाया गया है।