जॉब्स

एनटीए ने जारी किया परिणाम

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोरोना वायरस संक्रमण काल में बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य यानी नीट 2020 की परीक्षा को बिना किसी बाधा के पूरा कराया और आज इसका परिणाम भी घोषित कर दिया है। नेशनल इलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परिणाम का करीब 14 लाख परीक्षार्थियों को इंतजार था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज नीट रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी दिया है। 14 लाख स्टूडेंट्स को परीक्षा के नतीजों का इंतजार था। एनटीए ने जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि 16 अक्टूबर को परिणाम जारी होंगे। एनटीए ने समय का जिक्र नहीं किया था। एनटीए ने रिजल्ट से पहले अपनी फाइनल आंसर की भी जारी की।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज नीट रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी दिया है। 14 लाख स्टूडेंट्स को परीक्षा के नतीजों का इंतजार था। एनटीए ने जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि 16 अक्टूबर को परिणाम जारी होंगे।

नीट परीक्षा देश भर में 13 सितंबर को ऑफलाइन आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियोंने एग्जाम दिया था।

नीट 2020 रिजल्ट पहले 12 अक्टूबर को जारी किया जा रहा था, लेकिन एनटीए ने ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एक और परीक्षा लेने का फैसला लिया, जो 13 सितंबर को आयोजित हुई परीक्षा में कोविड-19 संक्रमण और कंटेंनमेंट जोन में होने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे।

नीट रिजल्ट के बाद 85 फीसदी मेडिकल व डेंटल सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित करने को लेकर स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। परीक्षार्थी ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी और स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जम्मू कश्मीर को छोड़कर), सेंट्रल और डीम्ड यूनिवॢसटी, एएफएमसी पुणे की सीटों पर दाखिला होता है। जबकि 85 फीसदी राज्य कोटा के तहत संबंधित राज्य की अथॉरिटी राज्य सरकार के व प्राइवेट मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी। नीट रिजल्ट की वैलिडिटी एक साल की ही होती है। इसके जरिए आफ 2020-21 सेशन में ही एडमिशन ले सकते हैं। जो अभ्यर्थी कवालीफाई करते हैं उनको अपनी जानकारी mcc.nin.in पर रजिस्टर करनी होगी।

Related Articles

Back to top button