राजनीति

केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : नवरात्रि के एक दिन पहले जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित आस पूरी होने जा रही है। दो साल पहले बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी देने के लिए अटल बिहारी चिकित्सीय महाविद्यालय केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर की सौगात दी गई थी। इसका शिलान्यास शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उतरौला मार्ग स्थित महादेवमिश्र ग्राम में शिलान्यास स्थल के बगल ही हैलीपैड बनाया गया है जहां मुख्यमंत्री का उड़न खटोला करीब तीन बजे उतरेगा। एक घंटा भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री यहां से तुलसीपुर के लिए रवाना होंगे। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में रात विश्राम करेंगे। दूसरे दिन शनिवार की सुबह नवरात्रि के पहले दिन वह मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना करेंगे। देवीपूजन के बाद सीएम पुलिस लाइन में सुबह 10.30 बजे महिला शक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे।

बलरामपुर में दो वर्ष पूर्व अटल बिहारी चिकित्सीय महाविद्यालय केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर की सौगात दी गई थी। इसका शिलान्यास शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया कि सीएम के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए स्वास्थ्य टीमें लगाई गई हैं। शुक्रवार को सुबह 11 बजे से आर्थोसर्जन डॉ.रविनंदन त्रिपाठी की अगुवाई में सात सदस्यीय स्वास्थ्य टीम सीएम के ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव की पर्याप्त मात्रा के साथ प्रस्तावित सेटेलाइट सेंटर के निकट बने हैलीपैड पर तैनात रहेगी। इसके अलावा अन्य सात टीमें लगाई गई हैं, जो मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते व तुलसीपुर में विभिन्न स्थलों पर सक्रिय रहेंगी।

सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम :

डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम मिला है। सीएम योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर को दोपहर 2.55 बजे ग्राम महादेवमिश्र में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। तीन बजे शिलान्यास स्थल पर जाएंगे। 04.10 बजे हेलीकॉप्टर से तुलसीपुर के लिए रवाना होंगे। 04.20 बजे तुलसीपुर मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर हेलीपैड पर उतरेंगे। 04.35 बजे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। रात विश्राम वहीं करेंगे। 17 अक्टूबर को सुबह 10.25 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 10.30 बजे महिला शक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। एक घंटे समय देने के बाद 11.40 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button