उत्तर प्रदेशराज्य

डिजिटल लेनदेन में यूपी इस स्थान पर

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:डिजिटल लेनदेन के मामले में उत्तर प्रदेश इस वर्ष फरवरी में पहले स्थान पर आ गया। जबकि, पिछले साल अप्रैल में यूपी दूसरे स्थान पर था। पहले स्थान पर तेलंगाना था। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक डिजिटल लेनदेन के मामले में इस वर्ष जनवरी में पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर था और यूपी दूसरे नंबर पर था। जनवरी के बाद से यूपी नंबर पर काबिज है।ठेले खोमचे और फेरी वालों से लेकर बड़े बड़े शोरूमों तक में लगे स्कैनरों ने भुगतान का दृश्य ही बदल दिया है।

फोन दिखाकर कोड स्कैन करने के चलन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 63 फीसदी भुगतान यूपीआई से हो रहे हैं। मोबाइल पेमेंट सिस्टम से 3.89 फीसदी, डेबिट कार्ड से 2.81 फीसदी और क्रेडिट कार्ड से 2.18 फीसदी लेनदेन हो रहा है।

Related Articles

Back to top button