उत्तर प्रदेशलखनऊ

आयुष कॉलेजों में एडमिशन की जांच CBI करेगी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आयुष कॉलेजों में दाखिले की जांच अब CBI करेगी। बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आयुष कॉलेज में फर्जी तरीके से हुए एडमिशन की जांच CBI से कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी और तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की भूमिका संदिग्ध मिलने पर सख्त एक्शन लेने के भी आदेश दिए हैं।हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के जस्टिस राजीव सिंह ने याचिकाकर्ता डॉ. रितु गर्ग को सशर्त जमानत देते हुए CBI जांच को यह आदेश दिए। बता दें कि पांच-पांच लाख रुपए में बिना NEET काउंसिलिंग कराए ही सीटें बेची गईं थी।

यूपी सरकार दो बार कर चुकी CBI जांच कराने की सिफारिश
नवंबर 2022 में आयुष कॉलेजों में घोटाले की बात सामने आई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे मामले की जांच CBI से कराने की दो बार सिफारिश की जा चुकी है। CBI की तरफ से पूरे मामले में किसी प्रकार की आगे कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल, आयुष कॉलेजों में घोटाले को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पूरे मामले की जांच CBI करेगी।

पू

Related Articles

Back to top button