महिला अपराध में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं-CM
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में सीएम योगी ने बुधवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। सीएम ने अधिकारियों से कहा,” जब कई जिलों के दौरे कर रहे थे। उस दौरान कई जगहों पर फिर से लाउडस्पीकर लगे दिखाई दिए। जबकि पहले चलाए गए अभियान में लाउडस्पीकर हटा दिए गए थे। उन्होंने लाउडस्पीकर तुरंत हटाने के लिए निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला अपराध को लेकर किसी भी तरीके की कोई लापरवाही न बरती जाए।
कोई भी अधिकारी अपने क्षेत्र के अलावा किसी अन्य जगह रात्रि विश्राम न करें
सीएम योगी ने अधिकारियों ने कहा कि अवकाश के दिनों में भी अधिकारी जनता की सुनवाई करे। सीएम योगी ने फील्ड में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए ऐसे कार्यक्रमों में तेजी लाने की बात कही और आम जनमानस के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें इसके भी दिशा निर्देश दिए हैं। कैंप कार्यालय की व्यवस्था केवल कार्यालय इस समय के बाद और अवकाश के दिनों में भी होनी चाहिए