उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरकार 22 मई से 10 जून तक चलाएगी महाअभियान

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:शत प्रतिशत पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए सरकार ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान 22 मई से 10 जून तक चलेगा। ऐसे कृषकों की सूची तैयार की जाएगी जिन्हें निधि नहीं मिल रही है।पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे जाते हैं। प्रदेश में 2,83,10,177 किसानों को यह निधि दी जा रही है। राजस्व टीमें इस समय भी इसे लेकर काम कर रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब इसके लिए महाभियान चलाया जाए। प्रदेश के शत प्रतिशत पात्र किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाए। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र को इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया है। 

मुख्य सचिव ने बैठक ली तो विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बड़ी संख्या ऐसे कृषकों की है जिन्होंने अभी तक इसके लिए अन्य खुले विकल्पों के जरिए आवेदन नहीं किया है। काफी आवेदन अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं। जिन कृषकों का भूलेख डाटा अपडेट नहीं हुआ है उन्हें भी आगामी किस्तें प्राप्त नहीं हो रही है। कई बार पंजीकृत कृषकों के भूलेख का सत्यापन होने के बावजूद उनके बैंक खाते का आधार से लिंक न हो पाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।

14 वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य
किसानों को मिलने जा रही निधि की 14 वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button