परिवहन निगम की वेबसाइट शुरू, बुक कर सकेंगे ऑनलाइन टिकट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:परिवहन निगम की वेबसाइट हैक होने के बाद ई-टिकटिंग व्यवस्था को फिर से नए सर्वर पर शुरू कर दिया गया है। जिस पर यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।टिकट कैंसिलेशन व रिफंड के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। बसों में एक बार फिर से मैनुअल की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) से टिकट मिलेंगे। स्मार्ट कॉर्ड से टिकट का भुगतान भी हो सकेगा।
मालूम रहे कि 25 अप्रैल की रात परिवहन निगम की वेबसाइट हैक हो गई थी, जिसके बाद उपरोक्त सेवाएं बाधित हो गई थीं। इसके बाद निगम ने अपनी वेबसाइट बनाई, सोमवार को इसकी रिपोर्ट जमा की गई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि नई ई-टिकटिंग व्यवस्था सुरक्षा मानकों पर सफल रही है, इसके बाद शुरू किया गया है। बताया कि सोमवार रात साढ़े नौ बजे से इसको बहाल भी कर दिया गया है।ई-टिकटिंग व्यवस्था के लिए निगम ने अपना नया सर्वर तैयार किया है। ई-टिकटिंग के सर्वर को पिछले एक सप्ताह से सभी सुरक्षा मानकों पर परखा जा रहा था, जो पूरी तरह खरा उतरा।