उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी पुलिस ने मीम्स बनाकर डायल 112 का किया प्रमोशन

स्वतंत्रदेश , लखनऊकोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें। यह पोस्ट यूपी पुलिस की आधिकारिक टि्वटर हैंडल से किया गया। पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट किए। पोस्ट के साथ इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के बाद दो इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बीच कहासुनी की फोटो भी डाली गई।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का मैच हुआ। इस दौरान आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली और एलएसजे के नवीन के बीच मैदान पर कहासुनी हो गई। मैच के साथ यह विवाद खत्म नहीं हुआ। मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के कोच गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई। जिसकी फोटो देर रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।इस फोटो को लेकर यूपी पुलिस ने यूपी डायल 112 का प्रमोशन शुरू कर दिया । यूपी पुलिस ने एक पोस्ट बनाई इसमें साफ लिखा कि कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर ‘नहीं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें। इस पोस्ट के साथ एक मैसेज भी यूपी पुलिस ने डाला जिसमें लिखा था बहुत से परहेज करें हमें कॉल करने मैं नहीं, किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।

Related Articles

Back to top button