मुख्तार अंसारी के गुर्गे की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क करेगी पुलिस
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मुख्तार अंसारी गिरोह के शातिर अपराधी मोहम्मद सुहैब मुजाहिद की मऊ जिले में स्थित डेढ़ करोड़ रुपया की संपत्ति बाराबंकी पुलिस कुर्क करेगी। इसे लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आदेश दे दिया है। अप्रैल 2021 में एआरटीओ द्वारा फर्जी कागजों से एंबुलेंस पंजीकरण कराने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।इस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ मऊ जिले के ही थाना घोसी क्षेत्र के मोहल्ला मलिक टोला जमाल मिर्जापुर निवासी मोहम्मद सुहैब मुजाहिद का नाम भी सामने आया था।
सुहैब का नया ठिकाना प्रयागराज है और इस पर भी गैंगस्टर लगा था। बाराबंकी पुलिस इस गिरोह के सदस्यों की अपराध से अर्जित आय खंगाल रही हैं। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मऊ जिले के कस्बा खास मलिक टोला में सुहैब ने 70 लाख रुपए की जमीन खरीदकर वर्ष 2022 तक जमीन पर करीब 80 लाख रुपया के मकान आदि का निर्माण कराया। अब इस संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। गिरोह के बाकी सदस्यों की संपत्ति के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। अब बाराबंकी पुलिस कभी भी मऊ जा कर यह कार्रवाई कर सकती है।