उत्तर प्रदेशराज्य

आयुष अस्पतालों की जियो टैगिंग में बड़ी लापरवाही

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी के आयुष अस्पतालों में लापरवाही से जुड़ा नया मामला सामने आया हैं। अस्पतालों के डिजिटलाइजेशन के मकसद से शुरू की गई जियो टैगिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई हैं। अस्पताल की लोकेशन की जगह किसी अन्य लोकेशन को अस्पताल के नाम पर टैग किया गया हैं। मामला सामने आने के बाद प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा चिकित्साधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया हैं।दरअसल मरीजों को सरकारी आयुष अस्पतालों में पहुचने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इस मकसद से सभी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी अस्पतालों के जियो टैगिंग के निर्देश जारी किए गए थे। जियो टैगिंग करने वाली कंपनी ने सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से अस्पताल की लोकेशन मांगी।अस्पताल की लोकेशन की जगह कुछ चिकित्साधिकारियों ने गलत लोकेशन भेज दी। जांच करने पर पता चला कि कुछ ने घर के आसपास की लोकेशन भेज दी है। मामला पकड़ में आने के बाद इन चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया हैं।

सत्यापन अभी जारी

विभागीय जानकारों की माने तो चिकित्साधिकारियों ने अस्पताल की लोकेशन देने के बजाय अपने घर के आसपास अथवा अस्पताल से दूर हटकर लोकेशन भेज दी है। प्रदेश के 57 जिलों के सत्यापन में 24 चिकित्साधिकारियों की मनमानी पकड़ी गई है। हालांकि कुछ जिलों का अभी सत्यापन चल रहा है। संभव हैं अन्य जनपदों में भी गड़बड़ियां हो।

Related Articles

Back to top button