उत्तर प्रदेशराज्य

हैकर्स के पास पहुंचा 10 लाख यूजर्स का डाटा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:परिवहन निगम के सर्वर पर साइबर हमले की जांच में बड़ा तथ्य सामने आया है। सर्वर पर मौजूद करीब दस लाख यूजर्स का डाटा भी हैकर्स के पास पहुंच गया है। ऐसे में आशंका है कि वे इसका इस्तेमाल साइबर अपराध खासकर ठगी में कर सकते हैं। इसके अलावा विभागीय व अन्य डाटा भी इनक्रिप्ट हो चुका है, जिसकी रिकवरी बेहद मुश्किल है। परिवहन निगम के सर्वर पर बीते मंगलवार को साइबर हमला हुआ था। हैकर्स ने डाटा रिलीज करने के लिए 40 करोड़ रुपये के बिटकॉइन मांगे हैं। साइबर क्राइम केस दर्ज कर जांच कर रही है। इस बीच साइबर एक्सपर्ट ने मामले में जानकारी जुटाई। उनके मुताबिक परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो सालों में करीब 18 लाख टिकट ऑनलाइन बुक किए गए। इसके लिए आईडी बनानी पड़ती है, जिसमें यूजर्स को अपना नाम, पता, मोबाइल, ई-मेल आदि दर्ज करना होता है। अनुमान के मुताबिक 18 लाख टिकटों की बुकिंग में आठ से दस लाख यूजर्स आईडी का इस्तेमाल किया गया। अब इनका डाटा भी हैकर्स के पास पहुंच गया है।

इजराइल या सीरिया से साइबर अटैक की आशंका
यूपी पुलिस के साइबर सलाहकार राहुल मिश्रा ने बताया कि इस तरह के पुराने कई मामलों की उन्होंने जांच की तो उसमें सामने आया कि साइबर अटैक इजराइल और सीरिया से हुआ है। इस तरह के साइबर अटैक में इन देशों के हैकर्स माहिर हैं। ऐसे में आशंका है कि निगम के सर्वर पर हुए साइबर हमले में भी इन दोनों में से किसी एक देश के साइबर अपराधियों का हाथ है। हालांकि, आईपी एड्रेस को ट्रेस करने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button