उत्तर प्रदेशराज्य

निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 46 प्रेक्षक नियुक्त

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 46 आइएएस अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है। आयोग की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिये गए हैं। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में निकाय चुनाव होंगे जिनमें 10 नगर निगम भी शामिल हैं। आयोग ने नगर निगमों वाले जिलों में दो जबकि बाकी जिलों में एक प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षकों पर संबंधित जिलों में अपनी निगरानी में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी।अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद और अपर निदेशक पंचायती राज राज कुमार-प्रथम को लखनऊ में प्रेक्षक तैनात किया गया है। अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण और निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण सत्य प्रकाश पटेल को वाराणसी में प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार और अपर आयुक्त कानपुर मंडल कृतिका शर्मा को प्रयागराज, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नरेन्द्र भूषण व अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल रमेश चन्द्र शर्मा को गोरखपुर तथा अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार-द्वितीय व विशेष सचिव एपीसी शाखा राजेन्द्र सिंह-द्वितीय को आगरा में प्रेक्षक तैनात किया गया है।प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर और विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) शाखा बृजराज सिंह यादव को सहारनपुर के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग और अपर श्रमायुक्त सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को मुरादाबाद में प्रेक्षक तैनात किया गया है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा.हरि ओम और मिशन निदेशक आयुष मिशन महेन्द्र वर्मा को फिरोजाबाद, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान और विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राहुल सिंह को मथुरा, प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम मोहम्मद मुस्तफा व विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुनील कुमार वर्मा को झांसी में प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button