वैक्सीनेशन कराने नही पहुंच रहे लोग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना की तीसरी लहर के कारण वैक्सीनेशन में आई तेजी अब धीमी पड़ती दिख रही है। राजधानी के अस्पतालों में वैक्सीन की डोज लगाने न के बराबर लोग पहुंच रहे हैं। लोकबंधु अस्पताल में सुबह से ही मेडिकल टीम की मौजूदगी रही, लेकिन एक-दो के अलावा वैक्सीनेशन के लिए कोई नही आया।
वैक्सीनेशन के लिए लोग बरत रहें लापरवाही
लोक बंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बीच वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में थोड़ी कमी देखी गई है पर अस्पताल में टीम की बराबर तैनातीहै। छूटे लोगों पर फोकस के साथ वैक्सीनेशन करने की जरूरत है। वैक्सीनेशन को लेकर लोग अब लापरवाही बरत रहे हैं।
लखनऊ के वैक्सीनेशन के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि लखनऊ में सौ प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। वहीं, 88 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुकी है। साथ ही 15 से 18 साल के शत प्रतिशत बच्चों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, यही कारण है कि अब ज्यादा लोग बचे नही हैं और वैक्सीनेशन के लिए भीड़ नही देखी जा रही है।