जुबिली कॉलेज में शुरू हुई परीक्षा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई। सुबह पहली पाली में तीन कक्षों में 62 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 05:15 बजे तक आयोजन होगा।
पहली पाली में इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी मुख्य गेट पर सुबह 7:30 बजे से ही लग गए। फर्श पर गोले बना कर एक-एक परीक्षार्थी को शारीरिक दूरी के साथ अंदर प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पहले सभी के हाथ सैनिताइज कराए गए उसके बाद ट्रेम्प्रेचर चेक करके ही कक्ष में प्रवेश दिया गया। सभी छात्र मास्क लगाए थे। इसके पहले शुक्रवार को पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन और फागिंग कोविड-19 सुरक्षा के मद्देनजर कराई गई। सुबह की पाली में 10वीं के 62 विद्यार्थी तीन कक्ष परीक्षा दे रहे हैं। कक्ष में भी छात्रों को शारीरिक दूरी के साथ बिठाया गया।