IPL का टिकट हुआ महंगा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ इकाना में होने वाले IPL मैच के टिकट महंगे हो गए हैं। पिछले मैच तक जो टिकट 349 रुपए का मिल रहा था। उसका रेट बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है। जबकि 699 रुपए वाला टिकट 2750 और 1500 में मिलेगा।

लखनऊ में एक और तीन मई को IPL के दो बड़े मैच होने है। इसमें एक मैच बेंगलुरु और दूसरा चेन्नई के खिलाफ है। दोनों ही मैच में बड़े खिलाड़ी हैं। ऐसे में दर्शकों में मैच को लेकर ज्यादा क्रेज है। आयोजकों ने इसी का फायदा उठाते हुए टिकट रेट बढ़ा दिया है।हालांकि इससे पहले के मैच में दर्शक नहीं आए थे तो 30 से 50 फीसदी तक रेट कम कर दिया गया था। उस समय 500 रुपए वाला टिकट 349 रुपए का कर दिया गया था। उसके बाद दो मैच में रेट कम होने के बाद दर्शकों की संख्या बढ़ी। हालांकि उसके बाद भी स्टेडियम कभी भी फूल नहीं हो पाया। लेकिन अब कोहली और धोनी की वजह से डिमांड बढ़ी है, तो रेट लिस्ट बढ़ा दिया गया है।बेंगलुरु और चेन्नई के मैच को देखते हुए 349 रुपए का मिलने वाला टिकट 1250 का कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में जिस टिकट का दाम 699 रुपए था, चेन्नई वाले मैच में उसका रेट 1500 रुपए कर दिया गया है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वाले मैच के लिए टिकट 2750 का कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि धोनी अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं। वह लखनऊ में खेलने उतरेंगे। ऐसे में टिकट के रेट महंगे कर दिए गए हैं। उनको देखने के लिए न्यूनतम टिकट 1500 का है। उसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट है। जबकि अभी तक जो सबसे महंगा टिकट 14000 रुपए का होता था उसको इस मैच के लिए 24000 रुपए का कर दिया गया है।