उत्तर प्रदेशराज्य

योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ;सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने डायल 112 पर मैसेज के जरिए सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को कानपुर के बाबूपुरवा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि मोबाइल गायब होने का प्रार्थना पत्र 2 दिन पहले आरोपी ने बाबू पुरवा थाने में दी थी।

अभी तक जानकारी में पता चला है की आमीन नाम के युवक ने गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए मोबाइल से सीएम को जान से मार देने का मैसेज डायल 112 पर भेजा था। उसने गर्लफ्रेंड के पिता का मोबाइल चोरी किया। उसी चोरी के मोबाइल से सीएम को धमकी भरा मैसेज भेज दिया। 23 अप्रैल को किसी अज्ञात शख्स ने डॉयल-112 नंबर के वॉट्सऐप मैसेज करके धमकी दी थी। इसमें लिखा था-सीएम योगी को जल्द मार दूंगा। इस धमकी के बाद सीएम की सुरक्षा को लेकर एजेंसिया अलर्ट हो गई। यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम को धमकी मिली है। इसके पहले भी सीएम को धमकी मिल चुकी है।

Related Articles

Back to top button