उत्तर प्रदेशराज्य

क्या बढ़ने लगे फिर कोरोना के मरीज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार अब तेज हो गई है। बीते 24 घंटे में 567 नए मरीज मिले तो उसके मुकाबले 864 रोगी स्वस्थ हुए हैं।ऐसे में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,624 हो गई है। बीते शनिवार को सक्रिय मामलों की संख्या 4,923 थी। स्पष्ट है 24 घंटे में 299 केस कम हुए हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई।

कारोना के जो 567 नए रोगी मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा 106 नए मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। वहीं, लखनऊ में 99, गाजियाबाद में 67, पीलीभीत में 26 और कानपुर में 20 नए रोगी मिले हैं। मौजूदा स्थिति की बात करें तो सबसे ज्यादा 911 सक्रिय केस लखनऊ में हैं।दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में 721, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 485, चौथे नंबर पर 188 मेरठ में और पांचवें नंबर पर 118 सक्रिय केस कानपुर में हैं। रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button