पुलिस ने जारी की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में लॉ एंड ऑर्डर के लिए योगी सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार ने साफ किया है कि वह धर्म और जाति नहीं, बल्कि उसके निशाने पर हर वो अपराधी है जो खुद को जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह समझता है।
उन्हीं अपराधियों से निपटने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अल्पसंख्यक हों या बहुसंख्यक, पिछड़ी जाति हो या अगड़ी, अपराधी अब पुलिस के निशाने पर हैं। इसके चलते ही यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट है। जिसमें उन लोगों को शामिल किया गया है। जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं। यह लिस्ट धर्म और जाति को आधार बनाकर तैयार नहीं की गई है। इस लिस्ट में जहां अतीक और अशरफ की मौत के बाद नाम हटा दिया गया है। वहीं, लिस्ट में बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के नाम शामिल है।सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर STF और जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।
लखनऊ जोन
खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम, डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह।