ज्वैलर्स को दिनदहाड़े गोली मारा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : दुकान खोलने जा रहे ज्वैलर्स को दिनदहाड़े गोली मारकर जेवर से भरा बैग छीना। सांडी कस्बे में सोमवार की सुबह हुई घटना। घायल व्यापारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से नाराज व्यापारियों ने दुकान बंदकर हरदोई सांडी मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सांडी कस्बे के मुहल्ला मुंशीगंज निवासी शीलू गुप्ता की बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। वह रोजाना घर से सतमठिया मंदिर होने के बाद ही दुकान पर जाते हैं। सोमवार की सुबह भी मंदिर गए थे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मंदिर के बाहर एक कार खड़ी थी. जैसे ही शीलू उसके पास पहुंचे, कार सवार ने उनके गोली मार दी। जोकि हाथ में लगी और कार सवार बैग छीनकर भाग गए।
दिनदहाड़े हुई घटना की जानकारी मिलते ही भीड़ जमा हो गई। काफी संख्या में व्यापारी आ गए और दुकानें बंदकर सड़क पर जाम लगा दिया। व्यापारियों का कहना है कि घटना का जल्द राजफाश किया जाए। सीओ समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दुकानदारों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बैग में कितना जेवर था, इसकी दुकानदार ही जानकारी दे सकेगा।