लखनऊ में स्कूल वैन ट्रैक्टर से टकराई
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा के निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन टैक्टर से टकरा गई। वैन और ट्रैक्टर में टक्कर होने से वैन में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल वैन और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। जख्मी बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा में स्थित प्रकाशिनी चिल्ड्रन एकडेमी के बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। गुरुवार दोपहर 1.20 पर छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन के चालक सौरभ बच्चों को लेकर सुदौली की ओर जा रहे थे। तभी भटपुरा गांव के पास धान कूटने वाले ट्रैक्टर ने वैन में टक्कर मार दी। जिसके चलते वैन में सवार साक्षी (8) वसुंधरा (13) शुभ तिवारी (7) तेजस्वी (8) आराध्या(12) रुद्र तिवारी(8) जख्मी हो गए।
वैन में टक्कर लगने के बाद मासूम साक्षी का पैर वैन में फंस गया। हादसे में साक्षी बुरी तरह घायल हो गई। साक्षी के पैर में गंभीर चोट आने के कारण इसके दाहिने पैर के नीचे का हिस्सा कटना पड़ा। हादसे में घायल अन्य बच्चों को कुछ देर बाद छुट्टी दे दी गई।इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया तहरीर मिली है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।