उत्तर प्रदेशलखनऊ

मोहर्रम जुलूस की ड्रोन से निगरानी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में मुहर्रम को देखते हुए पूरे शहर को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। जुलूस के दौरान ड्रोन से नजर रखी जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों के साथ पुराने लखनऊ में रूट मार्च किया। जहां मुहर्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए जुलूस के रूट पर यातायात डायवर्जन किया गया है। वहीं लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कांवड़ यात्रा के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई है।

पुराने लखनऊ में जुलूस मार्ग पर पुलिस कर्मियों संग अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने गुरुवार रात को मुहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जुलूस निकलने वाले पाटानाला, बिल्लौचपुरा, दरगाह अब्बास मार्ग पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के लिए पुराने लखनऊ में ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। चिन्हित नौ अति संवेदनशील स्थानों और जुलूस मार्ग की ड्रोन और 64 सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुराने लखनऊ को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई है। एडीसीपी और एसीपी स्तर के 40 अधिकारियों और 1800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चौक कोतवाली में कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही शरारती तत्वों से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता और फायर की गाडिय़ां और पीएसी, आरएफ को भी तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button